अंक- १०९४ Page-४

पत्राकार सम्मेलन में मुख्यमंत्राी ने कहा:-दुमका:- शुक्रवार को दुमका राजभवन में पत्राकार सम्मेलन करते हुए मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि तीन माह के अंदर फरक्का से लटमटिया ग्रिड तक अतिरिक्त सर्किट लाइन की व्यवस्था होगी। जिससे संताल परगना में 70 मेगावाट और बिजली मिल सकेगी। मुख्यमंत्राी ने कहा कि यहां 24 घंटे से 20 घंटे बिजली आपूर्ति की स्थिति सुधार हो जाएगी, तथा एक माह पूर्व वज्रपात की घटना में एनटीपीसी फरक्का में जल गए आॅटो ट्राफाॅर्मर एक सप्ताह में बदल दिया जाएगा। पत्राकार सम्मेलन में बिजली बोर्ड े चेयरमैन एसõ एनõ वर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन ने पत्राकार सम्मेलन में कहा कि राज्य में शीघ्र ही स्कूलों में रिक्त पड़े षिक्षकों की नियुक्ति होगी। मुख्यमंत्राी ने कहा कि दुमका में सुपर ग्रिड के लिए धड़भंगा और रानीडिंडा में चिहिन 32 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिन ग्रामीणों की जमीन ग्रिड के लिए ली जाएगी उन्हें बिजली बोर्ड उचित मुआवजा देने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्राी श्री हेमंत सोरेन ने संताल परगना को लोगो को आष्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही खुलेगा मेडिकल काॅलेज और दुमका उपराजधानी में स्वास्थ्य में सुधार भी जल्द आएगी, तथा डाॅक्टरों तथा नर्सो की कमी को भी पुरी की जाएगी उन्होंने बताया कि जल्द ही बिजली में भी सुधार आएगी तथा सभी जले हुए ट्रासफाॅमर्र एवं खराब ट्रासफाॅमर्र बदले जाएंगे।