अंक- १०९४ Page-५

वाहन कर्मियों ने किया चक्का जाम:
दुमका:- उपराजधानी में शुक्रवार को वाहनों का परिचालन बंद रहा, जिसके कारण यात्रायाँ काफी परेषानी की सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात प्राइवेट बस स्टैंड में बस मालिक मोõ सरफराज अहमद जाहिद हुसैन एवं कुछ बस कर्मचारियों के साथ जिलाध्यक्ष श्री सुभाष सिंह ने दुव्र्यवहार किया जिसके कारण गुरूवार को ही उपराजधानी दुमका में बस परिचालन को बंद का ऐलान किया गया था। शुक्रवार को अभद्र व्यवहार से नाराज बस मालिक और वाहन कर्मियों ने चक्का जाम आन्दोलन किया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर इस विषय में जिला अध्यक्ष एवं उनके समर्थक के खिलाफ अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो अनिष्चितकालिन चक्का जाम कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह ने कहा कि उन्हे साजिष तहत फसाया जा रहा है उन्होंने बस रिजर्व करने के लिए प्रति बस दो हजार रूपये के दर से 10 हजार रूपये अग्रिम को दिया था लेकिन ऐन मौके पर मालिक ने बस देने से इन्कार कर दिया उन्होंने कि यह आरोप बेबुनियाद व निराधार है, उनकी छवि विगाड़ने की कोषिष की जा रही है। समिति सदस्यों ने जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह के इस बर्ताव की षिकायत मुख्यमंत्राी को बस कर्मियों का कहना है जिला अध्यक्ष और उनके समर्थक बस पड़ाव में 18 सितम्बर रात में आए तथा अस मालिक मोõ सरफराज अहमद जाहिद हुसैन व बस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा गाली-गलौज भी की। जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह के इस बर्ताव से बस मालिकों एवं कर्मियों के बीच रोष व्याप्त है।