अंक- १०९४ Page-६

”कबूतर धर्मषाला बचाओ“ संघर्ष समिति ने आयुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना:
दुमका:- देवघर के मुख्य बाजार आजाद चैक एवं सब्जी मण्डी के बीच स्थित कबूतर धर्मषाला को बिकने से बचाने के लिए गुरूवार 19 सितम्बर 2013 को रामचन्द्र गोयनका चैरिटेबुल ट्रस्ट किरायेदार संघ एवं कबूतर धर्मषाला बचाओ संघर्ष समिति ने आयुक्त कार्यालय समक्ष धरना दिया। करीब सौ वर्ष पूर्व मुख्य ट्रस्टी हेमंत गोयनका के आवेदन पर तस्कालीन नगरपालिका के चेयरमेन की स्वीकृति पर नगर पालिका की जमीन पट्टा पर धार्मिक व लोक परमार्थ के कार्य हेतु दी गयी जिसका पुराने डीड में साफ जिक्र है। उन्होंने कहा कि आवेदन में एकतरफा आदेष की बात कही है। इतना ही नहीं दोनों ट्रस्ट की सपत्तियों को अलग-अलग होल्डिंग नम्बर, खेसरा नम्बर एवं जमाबंदी नम्बर दर्षा कर बेचने का कृत्सित प्रयास कर रहे है, उन्होंने कहा िकइस मामले में पूरी जाँच कर धर्मषाला को बिकने से बचाऐ अन्यथा समिति चरणबद्ध आन्दोलन करेगी। समिति के एक प्रतिनिधिमण्डल ने गुरूवार को मुख्यमंत्राी हेमंत सोरेन को ज्ञापन सोपकर न्याय की गुहार लगायी है। इस धर्मषाला में गणेष जी एवं हनुमान जी का एक पुरातन जागृति मन्दिर है वही धर्मषाला के पिदे वाले भाग में हजारों कबूतर धर्मषाला पड़ा है। धरना को समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रीतम कुमार देवधारिया संबोधित कर रहे थे, तथा समिति के सदस्यगण धरना में उपस्थित थे।