अंक- १०९४ Page-८

दुमका में धूमधाम और बड़ी श्रद्धा के साथ मनाई गई विष्वकर्मा पूजा तथा अनंत चर्तुदषी:
दुमका:- उपराजधानी में विष्वकर्मा पूजा की धूम जगह-जगह पर देखने को मिली तथा मंगलवार को दुमका शहर में मोटर गरेजो तथा मिल, साईकल, दुकान, शोरूम आदि जगह पर विष्वकर्मा पूजा की भीड़ देखी गयी। लोग सुबह से ही पूजा में लगे हुए थे, पूजा के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसी बीच जरमुण्डी प्रखण्ड के अम्बा गाँव में एक हादसा हो गया। दो बच्चे तलाब में डूबकर मौत हो गई। 7 वर्षीय प्रियाषुं और 8 वर्षीय अंषु की मौत उस वक्त हुई जब दोनों दोपहर को विष्वकर्मा पूजा देखने के लिए घर से निकले थे, गाँव के पास ही तगाबबांध नए तलाब में दोनों नहाने चले गए और फिर दोनों तलाब से बहार नहीं निकल पाए, शाम को दोनों को तलाब से निकालने के बाद जरमुण्डी अस्पताल लाया गया, डाॅक्टरों ने इलाज कई तरह से किया लेकिन अंत डाॅक्टरों ने दानों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। फिर इधर दुमका में अनन्त चतुर्दषी व्रत यहाँ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया, इस पर्व श्रद्धालु अपने सुख समृद्धि के लिए चैदह गांठ वाले अनन्त सूत्रा को अभिमंत्रित करा कर अपने दाहिने हाथ पर बाँधते है। अनन्त चतुर्दषी में दुमका के धर्मस्थान में काफी श्रद्धालु ने पूजा पाठ कर के अनन्त चतुर्दर्षी पर कथा भी सुनते है तथा इसके बाद व्रतधारी अपने परिजनों के साथ प्रसाद ग्रहण करते है। सनातन धर्म में अनंत चतुर्दर्षी व्रत का अपना अलग महत्व है।