अंक- १०९३ Page-३

भारतीय सुराज मंच के कार्यक्रम:
दुमका:-कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता त्रिपुरा के ऊपर पुलिस महानिदेषक पीके सिद्धार्थ और सह वक्ता सत्येन्द्र कुमार सिंह थे इसमें दुमका जिले के गोपीकान्दर, दुमका जामा, षिकारीपाड़ा के लोगों ने भाग लिया। भारतीय सुराज मंच व एग्रेरियन एसिस्ेटस एसोसिएषन के सयुक्त तत्वावधान में बुधवार को नेतृत्व विकास पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसका मुख्य उपदेष चयनित समाजिक कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों, संस्था प्रमुखों व किसानों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना है। इस दौरान री सिद्धार्थ ने दुनिया के महान हसितयों के नेतत्वगुण से संबंधित फिल्म दिखाई तथा विस्तार से परिचरचा का आयोजन किया गया। इन सहभागियों में से चयनित प्रतिभागियों को नेतृत्व विकास पर दो दिवसीय कार्यषाला में सहभागी बनने का मौका मिलेगा। श्री सिद्धार्थ ने कहा कि आज भी क्षेत्रा में चाहे वह राजनीति हो या फिर प्रषासनिक, खेलकूद, समाज सेवा षिक्षा आदि का क्षेत्रा, राष्ट्रीय जीवन के हर क्षेत्रा में गिरावट आयी है, इसके पिदे एक बड़ा कारण है, नेतृत्व का अभाव मोजूदा समय में हर क्षेत्रा में नेतृत्व का संकट दिख रहा है। यही वजह है कि भारतीय सुराज मंच नेतृत्व विकास का कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेष गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का उदघाटन पीके सिद्धार्थ, श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा कमलेष गुप्ता तथा सदस्यगण उपस्थित थे। मंच के तत्वावधान में 12 सितंबर को चयनित किसानों के लिए खेती से लखपति बने प्रषिक्षण का आयोजन होगा। प्रेरणादायी व नेतृत्व विकास की क्षमता विकसित करने वाले इस प्रषिक्षण में पुरूष के अलावे कई महिलाएं भी शामिल होगी।