अंक- १०९३ Page-६

दुमका सर्किट हाउस में हंगामा:
दुमका:- दुमका जिला भाजपा में गुटबाजी समाप्त करने दुमका आए पाट्री के प्रदेष उपाध्यक्ष सह संताल परगना प्रभारी राकेष प्रसाद के साथ दुव्र्यहार कर सिर्कट हाउस जाने विवष कर दिया, कई भाजपाई कमरे में घुस गए और उनके साथ धक्का मुक्की की उग्र कार्यकर्ता राकेष प्रसाद को दुमका छोड़ो का नारा लगा रहे थे। जिला अध्यक्ष श्री दत्ता का विरोध कर रहे श्री विनोद षर्मा गुट ने श्री अग्रेसन भवन में भाजपा कार्यकत्र्ता ने गुरूवार को बैठक बुलायी थी और उसमें श्री राकेष प्रसाद को आमंत्रित किया था। श्री प्रसाद ने यह कह कर बैठक में जाने से इंकार कर दिया था कि वे सर्किट में ही सभी कार्यकत्र्ता से मिलेगे। इसके बाद श्री अग्रसेन भवन में बैठक कर रहे कार्यकर्ता उग्र हो गए और जुलुस की षक्ल में सर्किट हाउस में आकर हंगामा किया तथा श्री राकेष प्रसाद के साथ दुव्र्यवहार किया और कुछ कार्यकत्र्ता ने उपाध्यक्ष के उपर पानी के बोतल भी फेके। इस हंगामें यह लगता है कि दुमका भाजपा का टुटना तय हो गया है क्योंकि गुरूवार को सर्किट हाउस में उपाध्यक्ष श्री राकेष प्रसाद के साथ इस तरह दुव्र्यवहार हुआ कि उससे जिला भाजपा का विभाजन तय माना जा रहा है। राष्ट्रीय सचिव डाॅõ लुईस मराण्डी ने इस को दुभाग्यपूर्ण बताया है। इधर भाजपा नेता श्री निवास मंडल सहित कार्यकर्ताओं घटना की निंदा जताई तथा इसमें विनोद शर्मा और मुन्ना सिंह पर कारवाई की मांग की है। इधर भाजपा के प्रदेष उपाध्यक्ष श्री राकेष प्रसाद ने बताया कि उदंडता करने वाले कार्यकर्ता पहचानी गई है।