अंक- १०९३ Page-७

उपराजधानी में बिजली की संकट:
दुमका:- दुमका शहर में आज कल बिजली संकट पैदा हो गई। झारखण्ड की उपराजधानी के नाम दुमका को मिल गया लेकिन बिजली की समस्या कोई भी सुधार नहीं पाया उपराजधानी सिर्फ नाम का ही रह गया। दुमका शहर में शुक्रवार को 12 घण्डे के बाद से ही बिजली गुल हो गई। इस सम्बन्ध से पूछे जाने पर कार्यपालक विधुत अभियंता श्री ठाकुर चैधरी बताते चले कि पुरे दुमका जिला को चार मेगा वाट ही बिजली मिल रही है। जब तक लालमटिया से पावर नहीं मिलेगा तब तक यही स्थिति बनी रहेगी। इस संकट में उपराजधानी के साथ ही मुख्यमंत्राी का क्षेत्रा होने का कोई फायदा दुमका शहर को नहीं मिल रहा है। बिजली संकट को लेकर दुमका वासियों को काफी परेषानी उठानी पड़ रही है। शनिवार को झाविमो के जिला महामंत्राी श्री धमेन्द्र सिंह ”बिट्टूू“ की अगुवाई के कार्यकर्ताओं ने दुमका के टीन बाजार चैक पर बिजली संकट को लेकर उर्जा मंत्राी श्री राजेन्द्र सिंह का पुतला फुंका तथा मुख्यमंत्राी श्री हेमन्त सोरेन के विरोध में जमकर नारेबाजी की और टीन बाजार चैक पर नुक्कड़ सभा आयोेजित किया। श्री सिंह ने कहा कि दुमका जिले में बिजली संकट से लोगों को जिना मुहाल हो गया है, कार्यकर्ताओं ने कहा कि दुमका में अविलंब बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा पुतला दहन में झाविमो कार्यकर्ताओं में रविन्द्र वास्की नगर महामंत्राी श्री शैलेष गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री द्वारिका साह सचिव नफीस आलम साथ दर्जनों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।