अंक- १०९३ Page-८

दुमका:पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शाह की अध्यक्षता में रविवार को पोपूलर कल्ब में एक बैठक बुलायी जिसमें भाजपा के प्रदेष मंत्राी श्री अमेन्द्र सिंह ”मुन्ना“ एवं पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बिनोद शर्मा को समर्थक पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुचित करार दिया तथा न सिर्फ माला पहना कर स्वागत किया बल्कि मौजूद कार्यकर्ताओं ने यह कहा कि जब तक जिला अध्यक्ष दिनेष दत्ता को हटाया नहीं जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं ने 12 सितम्बर को हुई घटना के लिए प्रदेष उपाध्यक्ष राकेष प्रसाद एवं दुमका में संगठन को खेमा में बाँटने के लिए राष्ट्रीय सचिव डाॅõ लुईस मरांडी जिम्मेवार ठहराया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देंगे। और इसके बाद षिकारीपाड़ा में भी रविवार को भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रवि मंडल की अख्यक्षतामें कार्यकर्ताओं की बैठक हुई तथा इसमें प्रदेष मंत्राी श्री अमेन्द्र सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विनोद शर्मा का निलंबित किये जाने की निन्दा की गयी और इसे असवैधानिक करार दिया गया। बैठक में सर्वस्मति से निर्णय लिया गया कि पाट्री आलाकमान 10 दिनों के अन्दर निलंबन वापस नहीं लेता है तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।और फिर इधर रामगढ़ में प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज पांडे ने भी विरोध जताया कहा कि यदि प्रदेष अध्यक्ष द्वारा दोनों नेताओं को निलबंन वापस नहीं लिया जाता है तो भाजपा द्वारा प्रदेष अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।