अंक- १०९२ Page-३

सदर अस्पताल में भाजपाई ने धरना पर बैठे:
दुमका:- बुधवार 4 सितम्बर को उपराजधानी दुमका में सदर अस्पताल में भाजपाई ने धरना पर बैठे इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव भाजपा के डाॅõ लुईस मराण्डी, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री दिनेष दत्ता, समाजसेवी सुमन प्रसाद सिंह प्रदेष कार्यसमिति सदस्य निवास मण्डल तथा अनुज आयी आदि ने धरना देकर सुबे की सरकार पर निषाना बनाया श्री निवास मण्डल ने कहा कि स्वास्थ महकमा में अनियमितताओं की फेहरिस्त काफी लंबी है भवन व अन्य आधारभूत संरचनाएं बहाल करने सामग्री कार्य व अन्य मदों ने जमकर गड़बड़ी हुई है, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डाॅõ लुईस मराण्डी ने कहा कि लंबे समय से षिबू सोरेन दुमका संसदीय क्षेत्रा के सांसद है, लेकिन फिर यहाँ के स्वास्थ सेवाए की कोई कोई सेवा में दिलचस्पी नहीं ली है। श्री सुमन प्रसाद सिंह ने कहा कि, मरीजों को इलाज के लिए दुसरे प्रदेषों में जाने के लिए लाचार है, लोग ठिक ढंग से अपनी ईलाज भी करवा नहीं सकते है, श्री अनुज आर्या ने कहा कि जनता कराह सुनने वाला कोई नहीं है स्वास्थ्य मंत्राी राजेन्द्र सिंह फटकार से चिकित्सकों की मौत हो रही है। धरना के बाद पाट्र्री की और मुख्यमंत्राी के नाम प्रेषित ज्ञापन में 21 बिन्दुओं पर कार्रवाई की मांग की गई हैं। धरना में उपस्थित भाजपाईयों के दर्जनो कार्यकर्ता शामिल थे।