अंक- १०९२ Page-४

चोर गिरोह का पर्दाफास उपराजधानी:- दुमका, जेवर चोर गिरोह का पुलिस पिछले कई दिनों से इनकी तलाष में जुटी हुई थी तथा पुलिस निरीक्षक ईकुड डंुगडुग और नगर थाना प्रभारी षैलेष प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। पुलिस ने 04 सितम्बर को जेवर चोर गिरोह का तीन सदस्य तथा माल खापने वाले दो लोगो को गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव के अनुसार नगर थाना क्षेत्रा के कुम्हारपाड़ा मोहल्ले की रहनेवाली निर्मला कुमारी के घर से 12 जुलाई को जेवरात चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज नगर थाना किया गया था इस घटना के बाद षहर के अन्य हिस्सों में भी चोरी की दो अन्य घटना हुई थी। इसमें सबसे पहले बाबू षहबाज उर्फ षहबाज को गिरफ्तार किया गया उसकी निषानदेही पर लडन और मोõ मुन्ना अंसारी उर्फ मुसवा को गिरफ्तार किया, इन चोरो ने चोरी की गयी एक सोने की अंगुठी, सोने की दो चेन जो कि संदीप ज्वेलर्स में खपाया गया था संदीप ज्वेलर्स की मालिक को संदीप वर्मा को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा एक चांदी की पायल भी पुलिस बरामद किया है। वही पुलिस ने इस दौरान एक मोटर साईकिल चोर अली अहमद खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा उसका दुसरा साथी भागने में सफल हो गया, नगर थाना में बुधवार को डीएसपी श्रीवास्तव 04 सितंबर को इसका खुलासा करते हुए कहा कि ये सभी चोर स्ािानीय है, पुलिस इस पूरे गिरोह के खुलासे में लगी हुई है। इस सदस्यों को गिरफ्तार करने मं एएसआई एके, ओझा, बीएन सिंह और मनोज मिश्रा समेत अन्य जवानों ने अहम भुमिका निभाई।