अंक- १०९२ Page-५

चार दिवसी एõएलõएमõटीõ के प्रषिक्षण का अंतिम चरण:- दुमका:- गुरूवार 05.09.2013 को चार दिवसीय (एसेम्बली लेवल मास्टर टेªनर्स) एõएलõएमõटीõ के प्रषिक्षण का अंतिम दिन था। आज झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री पीõकेõजाजेरिया ने प्रषिक्षण का जायजा लिया। सीõईõओõ ने दोपहर के खाने तक का पूरा सेषन प्रषिक्षणार्थियों के साथ बैठ कर देखा। सीõईõओõ के साथ आयुक्त संõपõ श्री अषोक कुमार मिश्रा एवं उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला श्री उपस्थित षब्बीर अहमद पंचायती राज पदाधिकारी, दुमका केसाथ विभिन्न चुनाव संबंधी नियमों पर चर्चा की कई। वरीय पदाधिकारियों ने अपने अनुभवों को भी साज्ञा किया। सीõईõओõ ने बहुत सारे महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी। दोपहर तथा राजनीतिक पार्टियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने बताया कि अभी झारखण्ड में 1 करोड़ 89 लाख मतदाता है। 952 लाख मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है और 7.50 लाख मतदाताओं के नाम जोड़ा गया। दिनांक 7 और 11 सितंबर को ग्राम सभा की बैठक में बीõएलõओõ द्वारा मतदाता सूचरी को पढ़ा जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलो से अपील किया की इस ग्राम सभा में उपस्थित होकर प्रषासन का सहयोग करेंगे। जिनका उम्र 01.01.2014 को 18 वर्ष पुरा हो जाता है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। फोटो 98.5 प्रतिषत और एपीक 97 प्रतिषत हो पाया है। जेन्डर रसियों एवं इपी रेसियों में अभी भी कमी है, जिसे पूरा किया जाएगा। आदिम जनजाति, खानाबदोष, ट्रांसजेन्डरर्स इत्यादि कानाम मतदाता सूची में षामिल करना अति आवष्यक है ताकि चुनावी प्रक्रिया से लोग जुड़ सके।