अंक- १०९२ Page-७

षिक्षक दिवस पर याद किये गए डाॅõ सर्वपल्ली राधाकृष्णन:
दुमका:- हर साल की तरह इस साल भी फिर अध्यापकों का विधाथियों द्वारा अपने षिक्षक को अच्छा साबित करने के लिए कुछ न कुछ उपहार दिया। हर स्कूल तथा काॅलेजो में भी षिक्षक दिवस का खुषी मनाते हुए नजर आए। और फिर बच्चों में भी काफी खुषी और हर्ष नजर आये। इधर षिक्षक दिवस के अवसर पर दुमका के $2 जिला के प्रषाला में सम्मान का आयोजन किया गया था तथा जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री अषोक कुमार ने विद्यालियों के बच्चों को तकनीकि षिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया इससे पहले डीõ सीõ सीõ श्री अरविन्द कुमार ने षिक्षा मंत्राी षिक्षक पुरस्कार योजना के तहत जिले के प्राथमिक एंव मध्य विद्यालयों के 50 षिक्षक षिक्षकाओं को षिक्षा के क्षेत्रा में उत्कृष्ठ सेवा प्रदान करने के लिए सम्मान के रूप में 5000 रूपये का चेक अंग वस्त्रा एवं प्रषास्ति पत्रा देकर सम्मानित किया। और फिर इधर षिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय में झारखण्ड राज्य माध्यमिक षिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो को अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उदघाटन किया, इस अवसर में नगर परिषद श्रमति अमिता रक्षित पूर्व सदस्य विजय कुमार सिंह, जैक के पूर्व आएडी एवं जि पके उपाध्यक्ष अषोक कुमार आदि उपस्थित थे।