अंक- १०९२ Page-८

दुमका: शुक्रवार 06.09.2013 को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स एवं एõडीõबीõ सम्पेषित योजना का समीक्षात्मक बैठक किया गया जिसमें एõडीõबीõ योजना के धीमी प्रगति पर क्षोम प्रकट करते हुए कार्य को सयमय पुरा करने हेतु निदेष दिया गया। बैठक में अर्थ वर्क/सब ग्रेड में 51.85 किõमीõ में से 45.5 किमीõ कार्य सम्पन्न है। डीõबीõएमõ/ब्लैक टाॅप के कार्य में 51.85 किमीõ में से 40.85 किमीõ रोड पुननिर्माण किया जाना है जिसमें 39.00 किमीõ रोड का कालीचरण कार्य पूर्ण है। 04 मेजर ब्रीज में से जामताड़ा एवं नारायणपुर के बीच 02 मेजर ब्रीज एवं अप्रोच पथ का निर्माण पूर्ण तथा यातायात चालू कर दिया गया है।पैकेज 3 में कुल लम्बाई 98.217 किमीõ दुमका से बरहेट भाया गोपीकान्दर, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा के अन्तर्गत पथ प्रमंडल दुमका में 50.00 किमीõ पथ प्रमंडल पाकुड़ में 38.05 किमीõ एवं पथ प्रमंडल साहेबगंज में 9.717 किमीõ कार्य सम्पन्न। अर्थ वर्क/सब ग्रेड में 98.217 किमीõ में से 64.77 किमीõ कार्य सम्पन्न है। डीõबीõएõ/ब्लैक टाॅप के कार्य में 98.217 किमीõ में से 49 किमीõ में ब्लैक कार्य सम्पन्न हुआ पैकेज 4 में कुल लम्बाई 49.85 किमीõ के अन्तर्गत साहेबगंज में अर्थ वर्क/सब ग्रेड में 49.60 किमीõ में से 33.40 किमीõ कार्य सम्पन्न है। डीõबीõएमõ/ब्लैक टाॅप के कार्य में 49.60 किमीõ में से 27.00 किमीõ में ब्लैक टाॅप कार्य सम्पन्न हो चुका है। बैठक में सभी जिला के अपर समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल एवं संबधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।