अंक- १०८५ Page-४

महोदय की ओर से निर्गत किया जाएगा। पुलिस लाईन दुमका में झंडोतोलन मंच एवं सजावट की जिम्मेवारी जिला नजारत उपसमाहत्र्ता दुमका की होगी। मंच पर वाटर प्रुफ रोड की व्यवस्था रहेगी। मंच सजावट से संबंधित सभी कार्य 13/08/2013 तक पूर्ण कर लिया जाय। अतिथियों को बैठाने हेतु कुर्सी, दरी आदि की व्यवस्था जिला नजारत उप समार्हता, दुमका द्वारा की जाएगी। जेõ एõ पीõ / डीõ एõ पीõ होमगार्ड, एनõ सीõ सीõ स्काउट एण्ड गाईड एवं अन्य प्रषिक्षण संस्थानों के छात्रा-छात्राओं परेड में सामिल होगें। और सरकारी कार्यालयों में झण्डेतोलन 7ः30 से 8ः15 बजे पूर्वा तक सम्पन्न करना सुनिष्चित करेंगे। पुलिस लाइन दुमका के मार्ग में प्रातः 8ः00 से 10ः00 बजे तक दो घण्टे तक बड़ी एवं अन्य वाहनों के प्रवेष आवष्यकतानुसार रोक लगाई जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका अवर प्रवत्र्तन निरीक्षण, दुमका के सहयोग से दिनांक 15.08.2013 को मुख्य समारोह में भाग लेने वाले छात्रा-छात्राओं को पुलिस लाईन लाने एवं वापस ले जाने के (जिला स्कूल, नगर पालिका चैक, बालिका उच्चविद्यालय, कड़हरबील चैक, दुधानी चैक, क्वार्टर पाड़ा, षिवपहाड़ चैक, पेंषनर चैक, रसिकपुर चैक, महारो, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, गुहियाजोरी, एसõ पीõ काॅलेज, एसõ पीõ महिला काॅलेज, खिजुरिया चैक, पेंषनर समाज कालिय दुमका) वाहन की व्यवस्था करेंगे।