अंक- १०८४ Page-१

हेमंत बने मुख्यमंत्राी:
दुमका – श्री हेमंत सोरेन षनिवार के राज्य के नौ वें मुख्यमंत्राी के तौर पर षपथ लिये, लंबी राजनितिक कवायव के झामुमो विधायक दल के नेता श्री हेमंत सोरेने को मुख्यमंत्राी बनने का अवसर आ गया। झारखण्ड में पहली बार काँग्रेस की सरकार में भागीदारी हुई। इस से पहले सुप्रीमो श्री षिबू सोरेन और मधु कोड़ा की सरकारी को काँग्रेस ने बहार से समर्थन दिया था। षनिवार को सुबह 9ः45 बजे राज्यपाल डाॅõ सैयद अहमद ने राजभवन के विरसा मण्डप में उन्हें पद और गोपनीयता की षपथ दिलाई, षनिवार को नई सरकार की पहली मंत्राी परिषद की बैठक में झारखण्ड विधान सभा का एक दिवसीय विषेष सत्रा बुलाने के लिए राज्यपाल डाॅõ सैयद अहमद से अनुमति लेने का निर्णय लिया गया। हेमंत के रूप में दुमका को तीसरा सीएम मिला। अब स्वच्छ झारखण्ड और स्वस्थ झारखण्ड बनकर ही रहेगा, क्योंकि अब श्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्राी बने है और पहले वे दुमका के विधायक भी है अब यह तय है कि झारखण्ड का रूख विकास की ओर बढ़ने वाला है।