अंक- १०८४ Page-२

शनिवार को राजस्व प्रषासन एवं सग्रहण विभागों की समीक्षा
दुमका:- संथाल परगना के आयुक्त श्री अषोक कुमार मिश्र ने षनिवार को राजस्व प्रषासन एवं सग्रहण विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे अवैध एवं नियम विरूद्ध कार्यो को पुर्णरूप् से नियंत्रित करे जिससे सरकारी राजस्व की क्षति हो रही है। षनिवार को इस समीक्षा में उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबारियों पर सख्त कारवाई करने का निर्देष दिया। उन्होने उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों को षराब की अवैध बिक्री एवं उत्पादन पर रोक लगाने की दिषा में त्वरित कारवाई करने को कहा। बैठक में उपस्थित माप-तौल विभाग के सहायक निदेषक को प्रमण्डल में कार्य षील बेब्रीज (धर्मकाँटा) विषेषकर कोल फील्ड एरिया में स्थित का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देष दिया ताकि ओवर लोडिंग को नियंत्रित किया जा सकें।
बैठक में उपस्थित वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारियों को निर्देष दिया कि बाकयेदारों से वसूली के लिए ठोस कारवाई करें। इसके लिए सामान्य प्रषासन के पदाधिकारियों से समन्वय स्ािापित कर वसूली में उत्पन्न गतिरोध को समाप्त किया जाए उन्होने अवैध खनन पर भी कारवाई करने का निर्देष दिया।
बेठक मंे संबोधित विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।