अंक- १०८४ Page-३

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त द्वारा बैठक
दुमका, दीन दलित ब्योरो:- समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत जनजातिय वर्ग की रिक्ति को जल्द भरा जाय तथा नई रिक्तियाँ सृजित की जाए। पेंषन योग्य बीõपीõएलõ कार्डधारी एõपीõएलõ कार्डधारी व्यक्तियों की सूची का सर्वे एवं भौतिक सत्यापन कर यथाषीघ्र जिला कार्यालय को सौंप जिससे उन्हे लाभान्वित किया जा सके, यह निदेष उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने सरैयाहाट, षिकारीपाड़ा, रानेष्वर और काठीकुण्ड के बीõडीõओõ को डीõआरõडीõएõ अंतर्गत चलने वाली योजनाओं वनाधिकार पट्टा, छात्रावृति वितरण आदि से संबंधित समीक्षा बैठक में दिया। सभी सीõओõ अभिलेखवार अनुषंसा करके अनुमण्डलाधिकारी को लाभुकों की सूची स्वीकृत हेतु उपलब्ध करायें। वनाधिकार का बैठक ग्राम प्रधान मुखिया एवं पंचायच समिति के साथ करें एवं जुलाई माह में उनका निपटारा सुनिष्ति करे। ग्राम सभा राजस्व ग्रामवार नहीं बल्कि टोलावार होगा। उसमें 2/3 अनुसुचित जनजाति की भागीदारी आवष्यक है। जमीन में जिविकोपार्जन नहीं हो जा रहा है तो वनाधिकार पट्टा देना होगा। छात्रावृति वितरण हेतु वर्ग 1-6 तक सूची कल्याण कार्यालय भेजे और 18 तारिख को वितरण करें।