अंक- १०८४ Page-४

एसõजीõएसõवाईõ के अन्तर्गत ग्राम संगठन बनाने एवं प्रोफाइलिंग कार्य तेजी से बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेषक डीõआरõडीõएõ अनुमण्डल पदाधिकारी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
पथों के त्वरित विकास हेतु प्रमंडलीय रोड टास्कफोर्स की बैठक:
संताल परगना प्रमण्डल के अन्तर्गत पथों कें त्वरित विकास हेतु प्रमण्डीय रोड टास्कफोर्स की बैठक प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एõडीõबीõ सम्पोषित गोविन्दपुर – साहिेबगंज पथ परियोजना के अंतर्गत जामताड़ा जिला में काला डाबर एवं सत्सल गांव में भू-अर्जन की समस्या सुलक्षा ली गई है। साहेबगंज जिलान्तर्गत गोपालडीह में भू-अर्जन के लिए 187 रैयतो को एवार्ड का भुगतान किया जा चुका है। साहेबगंज जिला के बांझी मौजा में 215 रैयतों में से 92 रैयतों को एवार्ड का भुगतान किया जा चुका है। बरहेट संथाली मौजा में 166 रैयतों में से 99 रैयतों को एवार्ड का भुगतान किया जा चुका है। वन भुमि क्लियरेंस से संबंधित सभी मामलों पर स्टैज-प्प् के अन्तर्गत कारवाई हो चुकी है। एõडीõबीõ सम्पोषित पथ निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। पैकेज-प्प् के अन्तर्गत पथ की कुल लम्बाई 82 किõमीõ है।