अंक- १०८४ Page-५

अभी ड्रीलड तलकूप का सिफिटंग का काम किया जाना है। पैकेज – प्प्प् के अन्तर्गत पथ की कुल लम्बाई 98.217 किõमीõ है। इसके अन्तर्गत पुल-पुलिया का निर्माण लंबित है। पैकेज- प्ट के अन्तर्गत पथ की कुल लम्बाई 49.6 किõमीõ है। इस पैकेज में अभी 40 विद्युत पोल सिफ्टिग का कार्य बाकी है। जिसे 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। आयुक्त ने लंबित पड़े कार्यो को त्वरित करने का आदेष दिया।
उपायुक्त ने मनरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना की समीक्षा की:
दिन की अगली बैठक में उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने मनरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना की समीक्षा की उन्होंने प्रखसण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका को चेतावनी देते हुए मनरेगा के कार्य में तेजी लाने का निदेष दिया। सभी प्रखण्डों के वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। प्रत्येक प्रखण्ड में कम से कम 2000 मनरेगा जाॅब कार्डधारी मजदूरों को आधार नंõ से जोड़ते हुए साॅफ्टवेयर में प्रविष्टि करने का निदेष दिया। इन्दिरा आवास की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निदेष दिया। मनरेगा कनवर्जेस के तहत व्यक्तिगत तथा इन्दिरा आवास के लाभुकों अõजõजाõ, अõजाõ लघू एवं सीमान्त कृषकों को शोचालय निर्माण के प्रस्ताव एवं स्वीकृति देने पर विस्तृत समीक्षा की गई।