अंक- १०८४ Page-६

गई। बैठक में लेखा प्रषासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दुमका सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रखण्ड कार्यक्रय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्राõविõविõ प्रमण्डल, एनõआरõईõपीõ एवं सभी सहायक अभियंता उपस्थित थे।
दो जुलाई से चल रहा है आन्दोलन नगर परिषद् में:
दुमका- दो जुलाई से चल रहा है आन्दोलन नगर पर्षद दलित सफाई के कर्मचारियों की नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की चिरलंबित मांगों के समर्थन में चल रहे आन्दोलन के तहत बुधवार की शाम को मषाल जुलूस निकाला तथा विभागीय पदाधिकारी तथा अध्यक्षा के खिलाफ जम कर नारेबाजी की इस आन्दोलन में संघ के सचिव श्री विजय कुमार ने कहा कि 2 जुलाई से चल रहा आन्दालन लेकिन नगर परिषद, प्रषासन और जनप्रतिनिधि उन कर्मचारियों को अनदेखी कर रही है जो कि पुरे नगर को साफ सुथरा बनाये रखने में अहम भुमिका निभाते है। उन्होंने कहा िकइस बार इन बेबस कर्मियों के हित में आर-पार की लड़ाई लड़ेगा, अगर जरूरत पड़ी तो आररण अनषन का भी आन्दोलन चलेगा।