अंक- १०८४ Page-७

जगह-जगह पर उत्सवी का माहौल बना रहा रथयात्रा की:-
दुमका, दीन दलित ब्योरो:- जगह-जगह पर आज उत्सवी का माहौल देखी गई। आज बुधवार 10 जुलाई 2013 को शहर की नामी दुर्गास्थान मंदिर से रथयात्रा निकाली गयी शहर की बड़ी संख्या में इस पुण्य का काम करने के लिए भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। भगवान जग्रनाथ की पुजा के लिए भी काफी लोग मौजूद हुए। इससे पूर्व भगवान जग्रनाथ की पूजा अर्चना की उसके बाद रथ में भगवान जगन्नथ माता सुभद्रा व बलरामजी को रथ में सवार किया गया और किर्तन भजन के साथ रथ को पुरे नगर में भ्रमण कराया गया, दुर्गास्थान से थाना रोड, नीचे बाजार, टीन बाजार, टाटा शोरूम होते हुए रथ को शहर के विभिन्न-विभिन्न गली महुल्लों में पँहुची, जगह-जगह लोगों ने बारी-बारी से रथ को खींचकर पुण्य की भागी बना रथयात्रा की जुलूस को लेकर पहली बार दुमका में आधे दर्जन पुलिस बलों को भी तैनात की गयी, और उधर बासुकीनाथ में जरमुण्डी बाजार से ठाकुरबाड़ी तक भगवान की रथ यात्रा निकालकर नगर भ्रमण कराया गया। इस दिन जगन्नाथ पूरी की विषेष महत्व दी जाती है वहां रथ उत्सव में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। बासुकीनाथ में रथ यात्रा में काफी संख्या में भगवान के भक्त शामिल हुए और सब भक्तों के बीच में बारी-बारी से प्रसाद वितरण किया।