अंक- १०७८ Page-१

जदयू (मजदूर प्रकोष्ठ) के नव नियुक्त अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ की बैठक:- दीन-दलित ब्यूरो:- जनता दल (यू) (मजदूर प्रकोठ) के नव नियुक्त अध्यक्ष ने नाचनगडि़या पंचायत के गा्रम- पहाड़ कोल (प्रखण्ड- जामा) में ग्रामीणों के साथ एक आम सभा की। जिला अध्यक्ष रविषंकर गुप्ता अपने दो कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम- पहाड़कोल पहुँचकर ग्रामीणों के साथ बैठक किए, जिसमें अध्यक्ष महोदय ने ग्रामीणों के प्रत्येक बुजुर्गों, बहनों एवं युवा वर्गों से नरेगा के तहत प्रत्येक विकास कार्यो की छानबीन किए। ग्रामीणों ने विकास के कार्यों में अवरूद्ध पैदा करने वाले बिचैलिए की जानकारी दी। वे बिचैलिए और कोई नहीं बल्कि गाँव के ही एक षिक्षित युवा वर्ग अपने लोगों के साथ ग्रामीण भोले-भोले जनताओं से बहला-फुसला कर और तो और धमका-चमका कर पेंसन का कार्य, इन्द्र आवास का कार्य बीõपीõएलõ कार्ड बना देने के नाम से रूपया पैसा का लेन-देन का कार्य करते आ रहे हैं जिसके चलते गाँवों की विकास की गाड़ी चलने में चरमराती नजर आ रही है। ए बिचैलिए गाँवों के भोली-भाली जनताओं से दगावाजी करते हुए अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं, जिससे यह महसुस हो रहा है कि ए बिचैलिए प्रखंडों के कार्यालय से सांठ-गाँठ बना कर ग्र्रामीणों को धोखा दे रहे हैं। ग्रामीण बेचारे इतने भोले हैं, कि जिसे वे जिस कार्य के लिए भी हो उसे पहचानते तक नहीं।