अंक- १०७८ Page-२

खैर मैं अपने दोनों कार्यकत्र्ताओं के साथ एक पत्राकार एवं दूसरे समाजिक कार्यकत्र्ता के रूप में टीन-बाजार दुमका में विख्यात हैं। हमलोगों ने ग्रामीणों को जो समय पर आने के लिए कहा था, उससे एक घंटा देर से मोटर सायकिल द्वारा पहुँचे। फिर भी मेरे जनता दल (यू) (मजदूर प्रकोष्ठ) के एक नव नियुक्त कार्यकर्ता भीम टुडू पिता- स्वõ बबलू टुडू ग्राम- पहाड़कोल को जिलाध्यक्ष रविषंकर गुप्ता ने सदस्यता ग्रहण करंवाई तथा नाचनगडि़या पंचायत, प्रखंड$थाना- जामा के ग्राम- पहाड़कोल में सभी ग्रामीणों के साथ आम सभा की उसी आम सभा में भीम टुडू को एक वरिष्ठ पद देने की घोषणा करते हुए पद को घोषित अगले बैठक में की जायगी जिसमें जदयू के जिला प्रभारी श्री रंजीत जायसवाल भी मौजूद रहेगें। पहाड़ के ग्राम-सभा पोस्ट अमलाचातर, थाना- जामा एवं पंचायत भुटूकौडि़या, जिला- दुमका को एक वरिष्ठ पद देने की घोषणा जिला अध्यक्ष रविषंकर गुप्ता ने की ठीक उसी तरह मोहन टुडू पिता स्वõ बबलू टुडू ग्राम- पहाड़कोल को भी एक वरिष्ठ देने की घोषणा जिला अध्यक्ष ने की इन सभी लोगों को अगले संगठन बिस्तार बैठक में इन सभी सदस्यों को वरिष्ठ पद के हकदार के रूप में इन सभी सदस्यों को वरिष्ठ पद के हकदार के रूप में नियुक्ति प्रदान की जायगी। नियुक्ति प्रदान करने के उपरान्त सभी जदयू मजदूर प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पद के अधिकारीगण पदभार ग्रहण करने का षफत लेते हुए संगठन बिस्तार हेतु ग्राम-ग्राम, प्रखण्डों एवं हर