अंक- १०७८ Page-३

जगहों पर सदस्य बनायेंगे एवं अपनी पार्टी जदयू मजदूर प्रकोष्ठ दुमका (झारखण्ड) को मजबुती प्रदान करेंगे ताकि आने वाले चुनाव के समय पार्टी को शत्ति प्रदान हो और जदयू को पूर्ण रूप से जीत ही हासिल हो और झारखण्ड में भी राजा पीटर महोदय का उदय झारखण्ड का नीतिस कुमार के रूप में मुख्यमंत्राी का पद हासिल हो, ताकि अब जनता के हर दुखों को अपना दुख समझकर जदयू एक सबसे बड़ी क्रांति लाना चाहती है, इसके लिए जिला अध्यक्ष रविषंकर गुप्ता ने जनहित प्रत्येक उस कार्यों को करवाने की हर तरह से कसम खायी है जिसमें बिना जनता के सहयोग से असंभव है। जिला अध्यक्ष रविषंकर गुप्ता ने ग्राम सभा में सभी युवा वर्गों एवं बुजुर्ग लोगों से निवेदन पूर्वक कहा कि आप ग्रामीण जनता अपने हक की आवाज सिर्फ उठायें आगे का काम मैं संभाल लूँगा, अध्यक्ष महोदय ने सबसे विषेष बात ”दारू से बराबर ही रहें दूर“
(मुझे जब भी ग्रामीण बुलायेंगे उनके हर दुखों में आउगाँ जरूर)
अध्यक्ष महोदय ने जनताओं से अपने हर हकों के बीच भ्रष्ट पदाधिकारियों के लिए उन्होंने ग्रामीण लोगों के बीच भ्रष्टाचार छोड़ दे या फिर नौकरी छोड़ दें।
उन्होंने कहा कि दा से दानव एवं रू से रूवाब (हिम्मत) मतलब दारू पीने से दानव वाला यानी राक्षस वाला रूवाब (हिम्मत) आ जाती है इन्सानी शरीर में जब राक्षस वाला स्वभाव सिर्फ पीने भर से आ जाये तो आदमी (मनुष्य) दिमागी संतुलन ही खो देता है और बसीभूत हो जाता है और सामने वाला जो चाहे उससे काम अपने इच्छानुसार ले सकता है, भले ही किसी की जान ही क्यूँ न लेना पड़े। उन्होंने ग्रामीणों से नम्र निवेदन पूर्वक कहा कि जनता जिस किसी काम (भोट डालना, चोरी करना, गाली-गलौज करना या जो भी करना पड़े) उस व्यक्ति से बड़े सुलभ भाव स ेले सकता हैं, यह कोई शंका वाली बात ही नहीं है।