अंक- १०७८ Page-६

उपायुक्त दुमका ने नगर परिषद, दुमका एवं नगर पंचायत- बासुकीनाथ के साथ किए बैठक:-दीन दलित ब्यूरों (जिला सूचना एवंज न संपर्क कार्यालय दुमका द्वारा प्राप्त प्रेस-विज्ञप्ति) दुमका के उपायुक्त श्रीमान् हर्ष मंगला जी दिनांक- 03.06.2013 सोमवार को नगर परिषद दुमका के अध्यक्षा उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ के साथ की बैठक उपायुक्त महोदय ने बैठक में संबोधित करते करते हुए कहा, कि नगर निकाय के सदस्यों को स्वार्थ से परे होकर एकजुटता का परिचय देते हुए कार्य (विकास के) को द्रत गति प्रदान करें। उन्होंने सारे सदस्यों को शरीर के विभिन्न अंगों की तरह बताया जो एक-दूसरे से ताल-मेल बैठाकर कार्य करते हैं, ठीक उसी तरह एक-दूसरे (नगर निकाय) को अपने शरीर का अंग समझकर अपने आन्तरिक श्रोतों को विकास गति प्रदान कर हर दृष्टि से सुदृढ़ता प्राप्त करते हुए कार्य करने के लिए बल दिए। अच्छे कार्य तभी होंगे जब आर्थिक तंगी दूर होगी। उन्होंने स्वार्थ से परे होकर सरकारी संसोधनों का उपयोग आपसी मेल-जोल और पूर्ण सफाई की समस्या पर उपायुक्त महोदय ने सभी सम्बन्धित सदस्यों से विचार-विमर्ष कर सुझाव सहित सारी विवरणी माँगी और त्वरित कारवाई का आष्वासन भी दिया। उपायुक्त महोदय दुमका ने महामहिम राज्यपाल द्वारा समीक्षा की गई एजेन्डों पर विचार-विमर्ष के दौरान निर्धारित अवधि में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर प्रत्येक योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देष सभी संबंधित पदाधिकारीयों को दिए। मनरेगा की प्रगति विषेष बल देते हुए कार्यों को अविलंब सम्पादित करने के निर्देष दिए। आँगन बाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए स्थल चयन कर भूमि अधिकार करने का कार्य द्रूत गति से करने को कहा। पदाधिकारियों को उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि दिन रविवार को भी कार्य को द्रूत गति प्रदान करने के लिए कार्य दिवस के रूप में ही प्रयोग करें।