अंक- १०७८ Page-७

जिला खनन पदाधिकारी को बालूघाट के लिए पंचायत वार विज्ञापन निकालने का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहे। कार्यालय में अनुपस्थित पदाधिकारियों को तुरन्त ही अनुपस्थित रहने का (बिना अनुमति के) कारण बताओ निर्देष भी दिया। बैठक में उप-विकास आयुक्त, मेसो परियोजना निदेषक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी जिला सहायक खनन पदाधिकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास, जिला षिक्षा पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या- 1 अंचल अधिकारी षिकारी पाड़ा बगैरह- पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
दीन-दलित (साप्ताहिक-पत्रा) देर से प्रस्तुत करने का कारण:-दीन-दलित ब्यूरो:- मैं रवि शंकर गुप्ता दीन-दलित (साप्ताहिक पत्रा) का संगठन एवं सदर संवाददाता एक-एक जगह जाकर समाचार-पत्रा एकत्रित कर एवं और कार्यकर्ताओं का समाचार पत्रा को प्राप्त करना और कार्यालय संवाददाता के यहाँ जाकर सूचना एवं प्रसारण-पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञपति एकत्रित कर उसे अपने हाथों से लिखकर पूर्ण करना तब बबलू जी को पढ़वाने के बाद उन से हस्ताक्षरित करवाना तब उसका फोटो कोपी करवाकर उसे सभी प्रषासनिक कार्यालयों एवं कोठियों में खुद जाकर बाँटना यह एक आदमी के द्वारा इतने कार्यों को करना असंभव है, फिर भी मैं पत्रिका प्रत्येक सप्ताह उपस्थित कर रहा हूँ। यह साप्ताहिक पत्रा देर से उपस्थित करने के लिए मैं एवं मेरे सभी साथी क्षमाप्रार्थी हैं।