अंक- १०७७ Page-१

जदयू के मजदूर प्रकोष्ठ का होगा विस्तार:- दीन-दलित ब्यूरो (डायनामाईट):- रविवार को यज्ञमैदान के मजदूर प्रकोष्ठ इसकी अध्यक्षता रविषंकर गुप्ता ने संताल परगना दिनांक 26.05.2013 दुमका मेें जदयू की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष की जदयू के प्रभारी श्री रंजीत जायसवाल ने कहा कि जदयू समाजिक न्याय के साथ विकास की राजनीति करती है। यह दल मजदूर के हक की लड़ाई के साथ-साथ दलित, शोषित और पीडि़तों को मुख्य-धारा में लाने का काम कर रही है। बिहार राज्य में माननीय मुख्यमंत्राी नीतीष कुमार जी के नेतृत्व में तेजी से तसवीर बदल रही है। चाहे कोई पार्टी या पूर्व पार्टी के विधायक कुछ भी कहें, उससे नीतीष जी को कोई फर्क नहीं पड़ता। रैलियाँ कितनी भी निकले उससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता क्यों पूर्व में रोती थी जनता लेकिन आज नीतीष जी के राज में वो बहुत ही खुष है। लालू जी की परिवर्तन रैली मुझे एक ज्ञान दे गई कि जनता परिवर्तन चाहती है तो सिर्फ बिहार की दिषा और भी सुदृढ़ कैसे हो, वैसी नीति परिवर्तन से न कि बिहार के मुख्यमंत्राी को बदलने से।