अंक- १०७७ Page-२

जनता खुष हो तो जनार्धन तो गदगद ही रहेगा, न कि रोयेगा। जब नीतीष जी के चलते मतलब जदयू के चलते बिहार में चमक बढ़ी है, तो उसी जदयू के चलते झारखण्ड की चमक हीरे जैसा क्यूँ नहीं चमकेगी। इसलिए मैं जनताओं से निवेदन करना चाहता हूँ कि क्यूँ नहीं एक नए चेहरे के साथ एक सच्ची एवं सुदृढ़ पार्टी को चुना जाय ताकि मेरे सारे जनताओं को बिहार से भी ज्यादा खुषहाल जिन्दगी मिले एवं एक अच्छी पार्टी का शासक मिले ताकि झारखण्ड राज्य को भी बिषेष राज्य होने का दर्जा मिले। आज नए प्रदेष अध्यक्ष (जदयू के) रूप में झारखण्ड में राजा पीटर के नेतृत्व में पार्टी संगठनात्मक स्थिति को सुदृढ़ करने में जुटी है। उनके दिषा निर्देष पर बैठक जल्द ही प्रकोष्ठ का विस्तार एवं पलायन पर रोक लगाने, समय पर मजदूरों का भुगतान कराने, ठिकेदारों द्वारा मजदूरों को कम मजदूरी के भुगतान करने की जाँच आदि माँगों पर भी विचार बिमर्ष किया गया। जनता जो भी निर्णय ले, निर्णय बहुत ही सोच समझ कर, फूक कर लेनी है।
नगर पर्षद अध्यक्षा द्वारा जनताओं से किया गया वादा:- दीन दलित ब्यूरों (रवि षंकर गुप्ता ”डायनामाईट“):- दुमका नगर पर्षद चुनाव 2013 के पूर्व में अध्यक्षा महोदया श्री मति अमिता रक्षित ने जनताओं से तमाम 35 वादों को पूर्ण करने की कसमें (अध्यक्ष पद मिलने के बाद) खाई थी। अब वो जनताओं के मतों द्वारा जीत हासिल कर फिर से दुबारा अध्यक्ष पद की कुर्सी पा चुकी है।