अंक- १०७७ Page-४

प्राप्त हो एवं वो लोग भी अपने एक सुनहरा घर होने का सुख परिवारों के साथ पा सकें। (3) पेयजल के समस्या का समाधान करवाना और जहाँ पाईप नहीं जा सका हो वहाँ पर भी पाईप बैठाकर घर-घर तक पेयजल को पहुँचाना भी अनिवार्य रूप से जरूरी है ताकि लोगों को गर्मी के दिनों में भी पीने के पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और तो और सरकारी खजाना भी तो भरेगा इधर से सरकारी खजाना जनताओं के हित के लिए खर्च होगी तो जनताओं द्वारा भी तो शुल्क से राजस्व की प्राप्ति होगी, मतलब जनता भी चकाचक और नगर पर्षद भी चकाचक, मतलब पाँचों अंगुलियाँ तो शुद्ध घी में डुबी रहेगी ही और साथ में सर भी शुद्ध घी के कढ़ाई में लबालब डुबा रहेगा स्वांस लेने के लिए नाक के छिद्र में पाईप लगा दिया जायगा, चिन्ता की कोई बात ही नहीं वहाँ पर मैं खुद रहूँगा यह डायनामाईट का वादा है। सिर्फ इस मोबाईल नõ 8298074194, 88051014245 द्वारा रिंग करके बुलाना पड़ेगा। इतना तो करना ही पड़ेगा ही। (3) सवर्ण जयंती रोजगार योजना द्वारा महिलाओं का महिला अध्यक्षा द्वारा उद्दार यह बहुत ही शुभ नक्षत्रों वाली बात है। (4) शहर के विभिन्न भागों में पियाऊ लगवाना (5) शहर में मार्केट कोम्पलेक्स बनवाना (6) शहर का ब्लू प्रिन्ट, मास्टर प्लान बनवाना (7) सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ करवाना (8) घर-घर तक सीटी के माध्यम से सफाई व्यवस्था कर दुमका उपराजधानी (सिर्फ नाम का) को ग्रीन दुमका क्लीन दुमका बनवाना