अंक- १०७७ Page-५

उपराजधानी (सिर्फ नाम का) को ग्रीन दुमका क्लीन दुमका बनवाना (9) रेन वाटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम शुरू करवाना (10) विद्यवा, वृद्धा, विकलांग पेंसन को बीõपीõएलõ परिवारों के बीच पहुँचाना (11) आवसहीन परिवारों को सरकारी घर देने की व्यवस्था करवाना (12) शहर में युवा एवं बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्द करवाना (13) शहर के प्रमुख जगहों पर हाई मास्क लाईट लगाने का प्रबंध करवाना (14) दुमका की जनता की सुविधा हेतु सुविधायुक्त श्मषान घाट का निर्माण करवाना (15) हाई कोर्ट के बेंच की स्थापना के लिए प्रयास एवं वकीलखाना के कचहरी परिसर में पियाऊ एवं शौचालय की व्यवस्था करवाना (16) फ्लाई ओवर एवं रिंग रोड बनवाने का प्रयास करना (17) सड़कों के दोनों किनारों पर वृक्षारोपन कर दुमका को उप-राजधानी जैसा मनमोहक प्रदुषण मुक्त करना (18) दुमका नगर परिषद क्षेत्रा विस्तार कर निगम बनाने का प्रयास करना (19) सभी तालाबों एवं पुराने कुँओं को खोज-खोजकर नक्षा के आधार पर उसकी साफ-सफाई करवाकर एवं उसकी सौन्दर्यीकरण करना। (20) खिलाड़ी एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभाषाली व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना। (21) हर जाति के गरीब एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विषेष सुविधा उपलब्ध कराना। (22) दुमका के वरिष्ठ नागरिकों बच्चों एवं युवाओं के लिए सुन्दर पार्क का निर्माण करना।