अंक- १०७७ Page-६

(23) दुमका नगर में जितनी भी महान हस्तियों की प्रतिभा है, उसके उचित रख-रखाव की व्यवस्था करना। (24) दुमका शहर को जबाहरलाल नेहरू शहरी विकास योजना में सम्मलित करने हेतु प्रयास करना (25) दुमका को उप-राजधानी जैसा देखने लायक आधारभूत संरचना के निर्माण का प्रयास। (26) शहर में कुड़े के प्रबंधन के लिए कार्रवाई। (27) दुमका में एक अच्छे बस स्टेंड का निर्माण। (28) राजीव आवास योजना के अन्तरगत गरीबों के लिए अधिक से अधिक घरों का निर्माण करवाना। (29) दुमका की सड़कों पर छोटे-छोटे खोमचे, ठेले एवं अन्य छोटे-छोटे दुकानदारों का सर्वे कर उनके पुनर्वास के लिए भारत सरकार की योजना का कार्यान्वयन। (30) महिलाओं की सुरक्षा हेतु हेल्प-लाईन की व्यवस्था करने का प्रयास। (31) सबसे जरूरी एवं हर तरह से महत्वपूर्ण वादा यथा-षिघ्र से यथा-षिघ्र से यथा-षीघ्र मच्छड़ों से मुक्ति दिलाने का प्रयास नहीं बल्कि इसे यथा-षिघ्र इसकी व्यवस्था पहले करनी होगी, ताकि इस दिवानगी मौसम मतलब कभी खुब गर्मी वाली धूप तो कभी आँधी कभी तूफान कभी बर्फ की वारिस तो कभी वर्षा इस तरह के मौसम के कु-प्रभाव के बावजूद इस (डेंगु, मलेरिया, टाइफाईड, हेपेटाईटीस तथा और भी एनोफील एन्ड क्यूलेक्स मच्छरों को कमीना कहना भी गर्व की बात हैं) मच्छरों ने जनताओं के स्वास्थ्य रक्षा हेतु इसका सुदृढ़ उपाय करना सबसे अति जरूरी है। (32) ओटो एवं छोटे वाहनों के लिए ओटो स्टेन्ड का निर्माण कराना।