अंक- १०७७ Page-७

(33) जनताओं को सुविधाओं के अनुसार विभिन्न जगहों पर पार्किग स्थल का निर्माण कराना। इन सब तमाम वादायें अध्यक्षा महोदया के कुर्सी खाली रहने वक्त की है, (जब मतदान अध्यक्ष पद का नहीं हुआ था।) उसी समय अध्यक्षा ने जितने (कुर्सी) के बाद भविष्य की कार्ययोजना के वादें कर रखीं थी, मतलब करारनामा। अब मैं अध्यक्षा श्री मति अमिता रक्षित महोदया से प्रेम एवं स्वार्थ से परे होकर जनताओं के हित हेतु निवेदन (कुर्सी को) करना चाहता हूँ, कि यह जनताओं से किए गए तमाम वादाओं को निभाते हुए जनताओं से किए सभी वादों को पूर्ण करते हुए जनताओं के समक्ष जैसे भी हो उसकी रिजल्ट प्रस्तुत करने की कृपा करेंगी, जो जन-जन को मालुम हो जाय, उस आधार पर जल्द से जल्द सभी कार्यो को पूर्ण कराने की कृपा करेंगी, ताकि दुमका की सभी जनताओं का विष्वास जस का तस बना रहे। यही मेरी डायनामाईट की दृढ़ इच्छा है, क्योंकि, जनता खुष तो डायनामाईट खुष मतलब भोगेभ्बो खुष हुआ।
अराजपत्रित कर्मचारियों की परीक्षा हेतु सूचनार्थ:-
दीन दलित ब्यूरों (कार्यालय संवाद द्वारा) राजपत्रित पदाधिकारियों की द्वितीय अद्धवार्षिक विभागीय परीक्षा एवं अराजपत्रित कर्मचारियों की द्वितीय अद्धवार्षिक परीक्षा (जनजातीय भाषा की) दिनांक: 23.07.2013 से 29.07.2013 तक प्रमंडलीय मुख्यालय में होगी।