अंक- १०७७ Page-८

होगी। प्रमण्डल के आयुक्त, केन्द्राधीक्षक तथा प्रमण्डल के सचिव सहायक केन्द्राधीक्षक होंगे। परीक्षा में भाग लेने हेतु विहित प्रपत्रा में अग्रससारित आवेदन-पत्रा दिनांक 15.06.2013 के संध्या 05 बजे तक एचõटीõआईõ बिल्डिंग, गोलचक्कर ध्रूर्वा, राँची स्थित राजस्व पर्षद, झारखण्ड के कार्यालय में स्वीकार किये जायेंगे। सभी परीक्षार्थी अपना-अपना प्रवेष-पत्रा दिनांक 21.07.2013 तथा 22.07.2013 प्रमंडलीय आयुक्त सह केन्द्राधीक्षक के कार्यालय से लिखित रूप से प्राप्त कर सकेगें। जनजातीय भाषा के परीक्षार्थी पदाधिकारी कर्मचारी अपने आवेदन-पत्रा में यह स्पष्ट रूप से अंकित करेंगे कि वे संथाली मुण्डरी उराँव तथा हो में से किस जनजातीय भाषा की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। चारों परीक्षा को पहले दिन दिनांक 23.07.2013 को आयोजित की जायगी।
एक छोटी सी कविता, अचानक कुछ सिखकर ख्याल आया:-
तुफानों को तिनको ने कभी नहीं रोका।
मतवालों को बेजर ख्यालों ने कभी नहीं टोका।।
जब मेरी ख्याल हो सही।
तो मैं क्यूँ देखूँ तेरी खाता-बही।।
मैं जो गलती, तुम्हारी देखी है।
अब मैं जो कहूँगा, वही सही है।।