अंक- १०७५ Page-३

यदि उपायुक्त महोदय वक्त में उनके पत्नी को रजक जी के मुआवजे का सारा भुगतान यथा षिघ्र करने का उपाय कर दें, तो उनकी बड़ी कृपा होगी, एवं एक दलित एवं हर तरह से असहाय परिवार की जिन्दगी उजड़ने से बच जायगी एवं उनकी पत्नी को भी अति खुषी होगी, क्यों उन्हीं पैसों को वह अपनी जिन्दगी और अपने बेटों (चारों) तथा उनके छोटे-छोटे बच्चों की जिन्दगी को सुधारने में देगी, ताकि वे चारों बेटे अपने इतने बड़े सम्पादक स्वõ गौरी षंकर रजक जी को कोषे नहीं एवं अपनी पिता के याद आते ही उन चारो बेटों का सीना गर्व से ऊँचा हो। मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ, कि हम कई बार उपायुक्त महोदय को उनके स्वीकृत (राष्ट्रपति महोदया प्रतिभा पाटिल द्वारा स्तीकृत) मुआवजे के लिए कई बार आवेदन दे चुका हूँ जिस आवेदन में उनके छोटे पुत्रा बबलु रजक का हस्ताक्षर है।
जिला स्तरीय एनõ आरõ एलõ एमõ कार्यषाला का आयोजन। दीन-दलित ब्यूरो (कार्यालय संवाददाता) – आज दिनांक 08.05.2013 को इन्डोर स्टेडियम दुमका में भारत सरकार द्वारा पहले से संचालित स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना के स्थान पर नई योजना राष्ट्रपति ग्रामीण आजिविका मिषन के क्रिया न्वयन हेतु जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का षुभारम्भ उपायुक्त, दुमका द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यषाला में जिला के प्रत्येक प्रखण्डों से प्रखण्डवार 20 से 25 स्वयं सहायता समूहों के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। कार्यषाला में मुख्य रूप से नई योजना राष्ट्रय ग्रामीण आजीविका मिषन (एनõ आरõ एलõ एमõ) की प्रत्येक प्रखण्डों में युद्ध स्तर पर लागू करने के संबंध में झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रोमोषन सोसाईटी मिषन झारखण्ड, राँची से प्राप्त (एनõ एलõ आरõ एमõ) मिषन की मार्गदर्षिका से उपस्थित एसõ एचõ के सदस्यों को अवगत कराया गया।