अंक- १०७५ Page-४

उक्त कार्यषाला में निदेषक, डीõ आरõ डीõ एõ, दुमका द्वारा एनõ आरõ एलõ एमõ के क्रियान्वयन पर विषेष रूप से प्रकाष डाला गया।विषेष रूप से ग्राम स्तर पर ग्राम संगठन के निर्माण एवं ग्राम संगठन के क्रियान्वयन उसकी सदस्यता से मिलनवाली आर्थिक सहायता एवं ग्राम संगठन के महत्व को उपस्थित एसõ एचõ जीõ के सदस्यों को इससे अवगत कराया गया। उक्त कार्यषाला में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला परिषद, दुमका उप विकास आयुक्त, दुमका। अग्रणी बैंक प्रबंधक, दुमका। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डीõ आरõ डीõ एõ के पदाधिकारी एवं कर्मीगण तथा सभी महिला प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त, दुमका द्वारा समीक्षात्मक बैठक दीन-दलित ब्यूरो:- (कार्यालय संवाददाता) – आयुक्त, दुमका (संताल परगना प्रमण्डल) की अध्यक्षता में विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की प्रमंडलीय तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल, कृषि विभाग, पषुपालन विभाग आदि के प्रमंडलीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा उन योजनाओं के त्वरित निष्पादन पर बल दिया गया, जो सीधे आम जनता से जुड़ी है। इस क्रम में षहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति सुनिष्चित करने, बंद पेड़ नलकूलों को अविलंब चालू करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने, सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त एवं सुचारू आदि पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देष दिये गये। बैठक के दौरान म्युराक्षी लेफ्ट बैंक कनाल की अविलंब मरम्मति करने का भी निर्देष दिया गया। जिससे संबंधित क्षेत्रा की जनता को सिंचाई की सुविधा मिल सके। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण भी पूछने का निर्देष दिया गया।
चावल दिवस की तिथि की जानकारी –