अंक- १०७५ Page-५

दिन-दलित ब्यूरो (कार्यालय संवाददाता) - मई माह 2013 के लिए अन्त्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों केा 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली के दुकानों से प्राप्त करने हेतु दिनांक 15.05.2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उसी योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभुकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 15.05.13 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। माह मई 2013 के लिए मुख्यमंत्राी खाद्याान्न सहायता योजना (ठण्च्ण्स्) लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली के दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु 27.05.2013 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्षी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखण्डों में की गई है एवं आदेष दिया गया है कि 15.05.2013 एवं 27.05.2013 अपने-अपने आवंटित प्रखण्डों एवं पंचायतों में निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ-साथ खाद्यान्न वितरण के माप-तौल की भी जांच करेगें तथा 15.05.2013 एवं 27.05.2013 को प्रतिवेदन भी समर्पित करेगें।
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त द्वारा समीक्षात्मक बैठक - दीन-दलित ब्यूरो (कार्यालय संवाददाता) – समाहरणालय की सभागार में उपायुक्त ने वनाधिकार पहाडि़या छात्रावृति वितरण, एस0जी0एस0वाई0 (भौतिकि एवं वितीय) कल्याण समाजिक सुरक्षा, पहाडि़या कल्याण इत्यादि योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई।