अंक- १०७४ Page-३

राषन कार्ड अंकीकरण के संबंध में सूचना:
दीन-दलित ब्यूरो:- (कार्यालय द्वारा) – खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा सूचित किया जाता है, कि राज्य में राषन कार्ड अंकीकरण (डिजिटाईजेषन) का कार्य बहुत जोर-षोर से हो रहा है। उस अंकीकरण में सभी योजनाओं जैसे बीõपीõएलõ। अन्त्योदय एõपीõएलõ अतिरिक्त बीõपीõएलõ के राषन कार्डधारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड। आधार कार्ड पंजीकरण क्रमांक (इनरोलमेन्ट आईõडीõ) राषन कार्डधारी परिवार के मुखिया का बैंक खाता संख्या, बैंक के आईõएफõएसõसीõ सहित उनके मोबाईल नõ की प्रविष्टी अतिआवष्यक है। इन सब आँकड़ों के संग्रहण हेतु सभी जन-वितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देषित करने का आदेष प्रणाली के दुकानदारों को निर्देषित करने का आदेष प्राप्त किया जा चुका है। वे खाद्यान्न। किरासन तेल वितरण के समय सभी राषन कार्डधारियों से उक्त बातों की सूचना प्राप्त कर लें। जिन कार्डधारियों के पास तत्काल उपरोक्त सूचनायें उपलब्ध नहीं हो, तो वे अगले माह के सामग्री प्राप्ति के दिन वे सभी सूचनायें उपलब्ध करावें इसके अतिरिक्त जिला में राषन कार्ड वितरण के क्रम में राषन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का आधार संख्या अथवा ईõआईõडीõ नम्बर बैंक का खाता नम्बर एवं बैंक आईõएफõएसõसीõ कोड भी लिखकर अंकित करने तथा पंजी में भी सूचीबद्ध करने का निर्देष दिया गया है। इसके बाद में सोफ्टवेयर में अंकित किया जा सकेगा। इन आँकड़ों के संग्रह के पश्चात आँकड़ों को संबंधित आपूर्ति निरीक्षक। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, एनõआईõसीõ एप्लीकेषन में प्रविष्टि सुनिष्चित करयेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका एवं सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका को इस आषय की सूचना दी गई है।