अंक- १०७४ Page-४

नक्षल प्रभावित क्षेत्रा एवं प्रखण्डों की कार्य योजना के संबंध में।
दीन-दलित ब्यूरो (कार्यालय संवाददाता द्वारा) – दुमका के आयुक्त संताल परगना प्रमंडल ने उपायुक्त दुमका। जामताड़ा। गोड्डा। पाकुड़। साहेबगंज के साथ नक्षल प्रभावित क्षेत्रों प्रखण्डों की कार्य-योजना के संबंध में बैठक की गयी। उस बैठक में प्रभावित प्रखण्डों। इलाकों में किये जाने वाले विकास कार्य एवं सुरक्षा कार्य के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत विचार विमर्ष किया गया। सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रा की आवष्कता एवं अपने कार्यानुभव के आधार पर वेलोग हर तरह के सुझाव दिए। इन क्षेत्रों में बेहतर संपर्क के लिए अच्छी सड़क का होना बहुत ही जरूरी एवं अतिआवष्यक है। इसके लिए सर्व प्रथम सभी गाँवों तक पहुँचने के लिए सड़क जो गाँवों के अन्दर तक जा सके। गाँवों तक अच्छी सड़कों का होना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यो के रूप में आवष्यक है। दूर के इलाकों के लिए प्रकाष व्यवस्था स्वरूप सोलर लैम्पों का वितरण तथा आवागमन के लिए (आने जाने हेतु) सायकिल के वितरण से उन्हें सुविधा होगी।