अंक- १०७४ Page-५

नक्षल प्रभावित उन इलाकों में जहाँपर स्वास्थ एवं षिक्षा की सुविधा भी नहीं है, वहाँ पर स्वास्थय हेतु आईõटीõडीõएõ अस्पताल के अनुरूप, अस्पताल की व्यवस्था का होना एवं वहाँ के लड़के एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग कस्तुरबा गाँधी विद्यालय के अनुरूप आवासीय विद्यालय की भी अति आवष्यकता है। आवासीय विद्यालय होने से स्वास्थ्य एवं षिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। वहाँ के लड़के एवं लड़कियों के षिक्षा में सुधार हित के बाद उन षिक्षा ग्रहण करनेवाले लड़के एवं लड़कियों हेतु रोजगार टेªनिंग की आवष्कता पर सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने विषेष बल दिया। उस रोजगार के तहत् ये सब रोजगार जैसे- सिविल कन्सट्रक्षन, टी वी। मोबाईल रिपयेरिंग, अतिथि सत्कार (होस्पिटलिटी) सेक्यूरिटी गार्ड पानी की उपलब्धता वाले स्थानों पर उन सभी स्थानों पर जहाँ पर प्रयास कर जल संचय किया जा सके तरह-तरह के हरी सब्जी के खेती हेतु, पारंपरिक हेन्डीक्राफ्ट, बम्बू क्राफ्ट, डोकराआर्ट, जोदापेटिया इत्यादि क्षेत्रों में प्रभावी एवं अल्पावधि में टेªनिंग देकर रोजगारों पर खुब अच्छी एवं उत्साह पूर्वक बल दिया जा सकता है। एवं रोजगारों के जल्द से जल्द सृजित किया जा सकता है। इस क्रम में आयुक्त ने बताया कि लोहरदग्गा में एक छोटे से तालाब में बेहतर से बेहतर तरीका अपनाकर मछली पालन किया जा रहा है। एवं होस्पिटलिटी के काम में झारखण्ड के जानकारी रखने वाले व्यक्ति ,झारखण्ड भवन, दिल्ली में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि यह हमलोगों का दायित्व है एवं पुनीत कार्य में सहभागित बनते हुए रोजगार प्राप्त करने में लोगों के कार्ययोजना बनावें एवं उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करें। उन्होंने आज की बैठक में दिए गए दिषानिर्देष के अनुसार विस्तृत प्रतिवेदन प्रेषित करने का आदेष सभी उपस्थित उपायुक्तों को दिया गया।