अंक- १०७३ Page-४

राष्ट्रपति महोदय के दुमका में चरण रखते ही पेट्रोल तीन रूपये लीटर सस्ता होना भी एक खुषखबरी ही देष (भारत) की सारी जनताओं के लिए है। भारत के राष्ट्रपति के रूप में प्रणव मुखर्जी जी का नियुक्त होना ही पूरे भारत देष की जनताओं की भाग्य पलटने वाली जैसी बात है।सबसे खुषी है झारखण्ड राज्य की सारी प्रजा (जनता) को उनका खोया हुआ हक उन्हें राष्ट्रपति महोदय के सिर्फ पहले कदम पड़ते ही वापस मिल गया। यह झारखण्ड राज्य की सारी जनता के लिए बड़े गर्व वाली बात है। अब झारखण्ड की जमीन से निकाले गए कोयले का उपयोग अपने ही राज्य कि गोड्डा जिले की बारिसटाँड़ में होगी जिससे हमारे राज्य में ही बिजली उत्पादन की क्षमता पूर्ण होगी। इससे हमारे राज्य को हर तरह से ही फायदा ही होगी। इससे राज्य की बिकास गति में हर तरह से तेजी आयगी। राज्य में जब बिजली उत्पादन क्षमता परिपूर्ण हो जायगी। तो हमारे (जनताओं) राज्य को किसी की (दूसरे) बिजली की आपूर्ति करने हेतु निवेदन करने की आवष्यकता ही नहीं पड़ेगी और तो और अपने राज्य में ही बिजली आपूर्ति क्षमता पूर्ण हो जायगी तो किसी भी दूसरे राज्यों से बिजली खरीदने की आवष्यकता ही नहीं पड़ेगी। जब अपने ही राज्य (झारखण्ड) में बिजली उत्पादन करने की सारी साधन मजबुत रहते हुए, हम क्यूँ खरीदे दूसरे राज्यों में अपनी जमीन से निकले हुए कोयले को देकर महंगे हकिमतों में उनकी बिजली जो हक झारखण्ड राज्य के गरीब एवं मुकदर्षक जनताओं ने उस हक को हमारे देष (भारत) के माननीय राष्ट्रपति महोदय के अकस्मात निर्णय एवं उनकी स्वार्थ से परे विचारों ने दिला दी हैं।