अंक- १०७३ Page-८

लोक अदालत में मामलों का निष्पादन ही जनता की विष्वास जितना

दीन-दलित ब्यूरो (रवि षंकर गुप्ता ”डायनामाईट“):- दुमका के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जनताओं के वैवाहिक विवाद, दीवानी मामले, दुर्घटना के दावे के मामले, प्री लिटिगेषन के 12 और क्लेम बाद के 08 मामलों का निष्पादन किया गया। इस निष्पादन पदाधिकारीयों के रूप में बेंच पर जिला एवं सत्रा न्यायाधिष, प्रथम अरूण कुमार सिंह सरकारी अधिवक्ता राम जी साह एवं एएए के सत्येन्द्र मामलों के लिए गठित दूसरे बेंच में सी.जे.एम.एस.एन सिन्हा अधिवक्ता सामुएल सोरेन एवं अपर लोक अभियोजक सुभाष मुर्मू ने उत्पाद कर के 5 मामलों, एमवी एक्ट के 4 और क्रिमिनल केष के 5 मामलों समेत टोटल 14 मामलों का निष्पादन किया गया। यह सभी मामलों का निष्पादन दिन षनिवार को दुमका व्यवहार न्यायालय के परिसर में लोक अदालत के आयोजन में किया गया। इस लोक अदालत में 102 मामलों का निष्पादन हुआ। इस लोक अदालत के चलते समय पर मुक्ति देता है एवं किसी को भी ज्यादा ताम झाम करने की भी जरूरत नहीं पड़ती और तो और मामलों का निष्पादन जनताओं के समक्ष तथा बिना विरोधियों से डरे निषपक्ष भाव से सभी मामलों का निष्पादन किया जाता है। जय-हिन्द, जय-भारत; जय-हिन्द, जय- भारत